Sunday, August 7, 2011

विश्वास

है मस्त आज हम
और रहेंगे हरदम

दिल में लेकर एक पक्का इरादा लेकर
जीवन रुपी रण में कूद पड़े हैं हम
 

आये चाहें कितने भी गम
उनके सामने नहीं झुकेंगे हम

नदी की विपरीत दिशाओं में तैरना
सीखा नहीं हमने इसके बावजूद

समन्दर की लहरों के खिलाफ तैरना चाहते हैं हम
है साथ अगर कोई तो ये विश्वास

कि इन लहरों के उस पार एक पड़ाव है
जिसे शायद लोग सफलता कहते हैं

वहीँ पहुंचकर हमको सुकून मिलेगा
कुछ समय के लिए


क्योंकि सफलता एक यात्रा है
गंतव्य नहीं ..............................................

No comments:

Post a Comment